एक नई सोच, एक नई धारा

जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, कालीमाटी रोड से हटाए गए अतिक्रमण

1677330048447

जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने साकची कालीमाटी रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसकी शुरुआत ऑफिस के पास से की गई। इस दौरान सड़क किनारे रखे गए स्टाल, गुमटी एवं जिन दुकानदारों ने सड़क किनारे अपने सामान रखे थे उनको जब्त किया गया। प्रचार के लिए लगाए गए बोर्ड आदि को भी जब्त कर जेएनएसी के कार्यालय ले जाया गया। इसके अलावा जिन दुकानदारों ने सड़क तक अनैतिक निर्माण कर रखा था, उसको भी बुल्डोजर द्वारा तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर लेकर जिला प्रशासन और जेएनएसी के अधिकारी जब कालीमाटी रोड पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

1677330048447
अतिक्रमित जगह को तोड़ते बुल्डोजर

उपायुक्त विजया जाधव के आदेश पर यह अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में एसडीओ पीयुष सिन्हा, प्रभारी डीएसपी यातायात कमल किशोर, विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा सिटी मैनेजर भी शामिल रहे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई। आरडी टाटा गोलचक्कर तक अतिक्रमण हटाया गया है।