एक नई सोच, एक नई धारा

आर.एम.एस. हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन, वीडियो

IMG 20250904 WA0013

खुटाडीह : आर.एम.एस. हाई स्कूल, खुटाडीह में 3 सितंबर, 2025 को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में किया गया। यह समारोह छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों और शिक्षकों के समर्पण को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर स्वागत नृत्य से हुई, जिसने पूरे वातावरण को संगीतमय और उत्सवपूर्ण बना दिया।

इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन “द गोल्डन टच” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और जीवन मूल्यों पर एक गहरी छाप छोड़ी।इस विशेष अवसर की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती प्रज्ञा सिंह, प्रधानाचार्या – डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर। उन्होंने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया और शिक्षा में उत्कृष्टता के महत्व पर बल दिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. परिणीता शुक्ला, प्रधानाचार्या – आर.एम.एस. हाई स्कूल ने की, उनके साथ उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अचला श्रीवास्तव एवं स्कूल की समिति के कई सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:उपाध्यक्ष: श्री मनीष जैनसह सचिव: श्रीमती वंदना जैन, श्री चंदन कौंटियाट्रस्टीगण: श्री रमेश अग्रवाला, श्री आर.के. झुनझुनवाला, श्री एस.एस. गाडिया, श्री दीपक डोकानिया, श्री एम.पी. अगीवालकोषाध्यक्ष: श्री संजीव बधनशैक्षणिक विकास परिषद सदस्य: श्री विजय तुलस्यान, श्रीमती दीपाली डोकानिया, श्रीमती सशी गाडियाअन्य समिति सदस्य: श्री जी.डी. कौंटियाकार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती मिक्की सिंह, प्रधानाचार्या – चिन्मय विद्यालय (साउथ पार्क, बिष्टुपुर) तथा श्रीमती प्रतिमा सिन्हा, प्रधानाचार्या – आर.एम.एस. हाई स्कूल, बालिचेला भी उपस्थित रहीं।

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार, जो प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स को प्रदान किया गया। साथ ही, शिक्षकों को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर उनके योगदान का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सभी प्रतिभागियों व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया।