एक नई सोच, एक नई धारा

jamshedpur jharkhand india 14 may 260nw 1734767573

रांची। झारखंड में आज से नई उत्पाद नीति (Jharkhand Excise Policy 2025) लागू हो गई है। इसके साथ ही शराब की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब राज्यभर में विदेशी शराब पहले से सस्ती हो गई है, जबकि देशी और भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) की कीमतों में इजाफा हुआ है।

नई दरों के अनुसार, रॉयल सैल्यूट अब 20,000 की जगह 13,400 रुपये में मिलेगी। इसी तरह रॉयल ब्रासक्ला सिंगल मॉल्ट 17,500 से घटकर 11,900 रुपये और ग्लेनलिवे 5,400 से घटकर 4,100 रुपये में उपलब्ध होगी। वहीं चिवास रीगल और ब्लैक लेबल में करीब 900 रुपये तक की कमी आई है। वाइन प्रेमियों के लिए भी राहत है क्योंकि जेकब्स क्रीक अब 1,250 रुपये में मिल रही है, जो पहले 1,650 रुपये की थी।

1001741475

दूसरी ओर, भारत में बनी विदेशी शराब और देसी ब्रांड महंगे हो गए हैं। रॉयल स्टैग और ऑफिसर्स च्वाइस अब 780 रुपये में मिलेंगे, जबकि पहले ये 670 रुपये के थे। वहीं ब्लैक डॉग, 100 पाइपर्स और विलियम लॉसन 200-250 रुपये तक महंगे हो गए हैं। इसके अलावा बकार्डी और गोल्फर शॉट 100 रुपये और एंटीक्विटी ब्लू व ब्लेंडर्स प्राइड 150 रुपये ज्यादा में मिलेंगे।

नई नीति लागू होने के बाद साफ है कि विदेशी शराब के शौकीनों को राहत मिलेगी, जबकि देशी और भारतीय ब्रांड पसंद करने वालों की जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ेगा।