एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सरायकेला – खरसावां ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

IMG 20240727 WA0009
IMG 20240727 WA0008

सरायकेला – खरसावां : भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सरायकेला – खरसावां जिला अंतर्गत कपाली स्थित अल हयात नर्सिंग होम में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इलाज के दौरान लोगों में मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया एवं उचित परामर्श भी दिया गया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश एवं जिला कमेटी द्वारा लोगों के बीच डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के पुस्तक का वितरण भी किया गया, जिसके माध्यम से लोग मिसाइल मैन डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व और उनके विचारों को समझ सके और अपने जीवन मे उनका अनुसरण कर सके।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात साहब शामिल हुए। साथ में महामंत्री ताजदार आलम, प्रदेश मंत्री डॉ आरिफ नासिर भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी नययर आजम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र सिंह रिंकू, सरायकेला खरसावां जिला वरीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हयात, जिला मंत्री मोहम्मद मुख्तार अंसारी इत्यादि अपने पदाधिकारी के संग शामिल हुए।
इस जांच शिविर में 56 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच करवाते हुए लाभ उठाया।

IMG 20240309 WA00261