एक नई सोच, एक नई धारा

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया विजन सेंटर का उद्घाटन

n6211597221720436348210b39d88ca7545430ef0e49a8661b0e7517a44e06d06494c8196fa7ff5af8901fa
n6211597221720436348210b39d88ca7545430ef0e49a8661b0e7517a44e06d06494c8196fa7ff5af8901fa

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर में अवस्थित महिला कल्याण समिति परिसर में पूर्णिमा नेत्रालय एवं नाम्या स्माइल फाऊंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क नेत्र जांच केंद्र (विजन सेंटर) का शुभारंभ सोमवार को हुआ. जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने फीता काटकर किया.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

इस जांच केंद्र में सप्ताह में हर सोमवार एवं शुक्रवार को मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी. पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक डॉक्टर नीरज पटेल एवं उनकी टीम ने पहले दिन 100 लोगों की नेत्र जांच की. जिसमें चिकित्सक ने 20 मरीजों में मोतियाबिंद पाया. सभी को निःशुल्क ऑपरेशन कर घर तक पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, डॉ बिन्नी षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.

IMG 20240309 WA00261