एक नई सोच, एक नई धारा

योग शिक्षक सह उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

n62115972417204350707142887a357e5a1f16e5a3ec38a918e635fd0e115cb8c43503586dc13d6d8f16f06
n62115972417204350707142887a357e5a1f16e5a3ec38a918e635fd0e115cb8c43503586dc13d6d8f16f06

जमशेदपुर : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर बिष्टुपुर में सोमवार को पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा योग शिक्षक सह उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 20 नव प्रशिक्षित योग शिक्षक और पूरे जिले से 80 उत्कृष्ट योग कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि किसान सेवा समिति झारखंड के राज्य प्रभारी करम कोइरी थे. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पतंजलि के योग शिक्षक जिस तरह से नि:शुल्क और नि:स्वार्थ भावना से लोगों के बीच योग का शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य करते हैं वह अनमोल है. घर-घर यज्ञ और घर-घर योग से ही स्वस्थ, समृद्ध और वैभवशाली भारत का निर्माण हो सकता है.

IMG 20240309 WA00261

समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में जाने-माने मोटिवेशनल मैनेजमेंट गुरु चंदेश्वर खां ने भी संबोधित किया. मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनीष डूड़िया, परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी बिहारी लाल, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और सैकड़ो पतंजलि कार्यकर्ता उपस्थित थे.