एक नई सोच, एक नई धारा

टाटा स्टील के मजदूरों से शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचा प्रशासन

Tata Steel Gate 1
n6088953641715783937086c0e44c20b307c86a1461810449aff375b78a9df9b54b8b98db5df8b0d709e486

टाटा स्टील के 17 हजार से अधिक मजदूरों से शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिले के डीडीसी सह वरीय अधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने बैठक की.

IMG 20240309 WA00281 1

उनके साथ यहां टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु भी मौजूद थे. इन लोगों ने वहां जाकर बताया कि वे लोग कैसे कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर सकते है. मतदान के दिन छुट्टी तो होती है, लेकिन उस दिन मतदान पहले करें, फिर कोई और काम करें, इसके लिए सबको प्रेरित करना होगा ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने सभी से अपील किया कि आगामी 25 मई को 25 लोगों के साथ वोट डालने बूथ पर जायें.

IMG 20240309 WA00271 1

उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को लक्षित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जरूरत है कि मतदाता अब वोट डालने घरों से निकलें. उप विकास आयुक्त ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी को बराबर है, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें. सभी मतदाता अपने एक वोट से अपने देश के लोकतंत्र की रूपरेखा तय करते हैं, अपने मत को व्यर्थ न जाने दें. पहले मतदान करें उसके बाद अन्य काम करें. इस मौके पर सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए मतदान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. यहां यूनियन के सारे पदाधिकारियों के अलावा तमाम कमेटी मेंबर भी मौजूद थे.

IMG 20240309 WA00261 1