एक नई सोच, एक नई धारा

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

IMG 20240509 WA0023
IMG 20240509 WA0026

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा । 25 मई, दिन शनिवार को वोट करेगा जमशेदपुर थीम पर आधारित नुक्कड़-नाटक का आयोजन शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

नुक्कड़- नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन में ना आकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव ने कहा कि स्थानीय भाषा में मतदान के प्रति प्रचार-प्रसार कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा। रोचक तरीके से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाई जा रही।

IMG 20240309 WA00261

चुनाव आयोग द्वारा बनाये गए विभिन्न एप की भी जानकारी दी जा रही जिससे मतदाता घर बैठे अपने कैंडिडेट के बारे में Know Your Candidate एप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उसी प्रकार 1950 टोल फ्री नंबर, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप आदि की भी जानकारी दी जा रही ताकि मतदाता पूरी चुनावी प्रक्रिया से अपडेट रहते हुए बड़ी संख्या में मतदान करने बूथ तक पहुंचें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें।