एक नई सोच, एक नई धारा

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : टाटा 1 एमजी में फार्मेसी विभाग के 9 विद्यार्थियों को मिला जॉब

n60636276417150111065054fbd6cc8c8ecb472e9f15dd814d6ccd9c50c76ef31b8150bdde952eff36e29d8
n60636276417150111065054fbd6cc8c8ecb472e9f15dd814d6ccd9c50c76ef31b8150bdde952eff36e29d8

जमशेदपुर : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के नौ विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं. रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विषय में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट पदाधिकारियों ने बताया कि फार्मेसी क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित कंपनी टाटा 1 एमजी की ओर से इस प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. सत्र के दौरान कंपनी की बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात यहां फार्मेसी विभाग के नौ विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

IMG 20240309 WA00281

चयनित विद्यार्थियों को तत्कालिक रूप से फार्मेसिस्ट प्रशिक्षु के पद पर नियुक्त किया जाएगा. जमशेदपुर शहर ही उनका कार्यक्षेत्र होगा. कंपनी की ओर से आरंभ में इन्हें 2.5 लाख रुपये पैकेज ऑफर किया गया है. प्रशिक्षण के पश्चात प्राप्त दक्षता और तकनीकी कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी.

IMG 20240309 WA00271

चयनित विद्यार्थियों में फार्मेसी विभाग की आर्या कुमारी, कृति कुमारी, पल्लवी कुमारी, जयंतो कुमार, सुजीत चंदा, सायना नाज, नंदन आचार्य, मौसमी पाल और विशाल माहाली शामिल हैं. ये सभी विभाग में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट सत्र में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं. इस तरह विश्वविद्यालय अपने सभी विभागों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को लेकर काफी सक्रिय एवं तत्पर है.

IMG 20240309 WA00261

विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सत्र के माध्यम से विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो रहे हैं. यही विश्वविद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है. श्री सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा है कि वे प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठायें और नियमित रूप से साक्षात्कार सत्रों में सम्मिलित हों. उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में महती भूमिका निभा रहे विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों के प्रति भी आभार जताया है.