एक नई सोच, एक नई धारा

भारत स्काउट्स एंड गाइड द्वारा एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को निःशुल्क शीतल पेय जल पिलाया जा रहा

IMG 20240506 WA0090
IMG 20240506 WA0090

सीनी : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल अन्तर्गत सीनी शाखा के भारत स्काउट्स एंड गाइड के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर आने – जाने वाले एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के यात्री गणों को एवं आने जाने वाले राहगीरों को निःशुल्क शीतल पेय जल पिलायें जा रहे हैं।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

इस कार्य में करण गोराईं, एस एम, सौमित्रा सान्याल सिनियर रोवर्स, पीयूष, अरमान, प्रशांत, महेश हर्ष, आकाश, करण, स्काउट्स बुद्ध जायती, गाइड्स प्रीति, राखी, सुरिति, दिव्या, बंदना, रेंजर्स सुमित्रा, गीता, हीना, लक्ष्मी, दीपा, जल पिला रहे हैं।

IMG 20240309 WA00261

इस कार्य के लिए मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने द भारत स्काउट्स & गाइड्स सीनी के प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में प्यासों को शीतल पेय जल पिलाया जाना जनहित कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। इस दौरान किसी भी तरह के असुविधा होने पर पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।