एक नई सोच, एक नई धारा

पीने के पानी के लिये त्राहिमाम : जमशेदपुर के पोटका में पानी की किल्लत, शोभा की वस्तु बनकर रह गई जलमीनार

n60583712417148319982077519f4abe1607f5214031b985694dbe977554f606f1d22814f93e0d95d212c33
n60583712417148319982077519f4abe1607f5214031b985694dbe977554f606f1d22814f93e0d95d212c33

देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में जनप्रतिनिधि लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं और सरकारी महकमा चुनाव प्रतिशत बढ़ाने में पसीना बहा रही है. लेकिन आम लोगों की समस्या से सब बेखबर हैं.

IMG 20240309 WA00281

जिन्हे खबर है भी वो अपने आप में मस्त हैं. मामला पोटका विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले परसुडीह का है. यहां किताडीह मस्जिद रोड में पानी की भारी किल्लत है. बड़ी आबादी को हर दिन पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. डीएमएफटी मद से करीब 6 लख रुपए की लागत से एक जल मीनार का निर्माण कराया गया था मगर वह जल मीनार अब शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. विधायक संजीव सरदार ने बड़े तामझाम से इस जल मीनार का उद्घाटन किया था. उन्होंने दावा किया था कि अब क्षेत्र के लोगों को पानी की कोई समस्या नहीं होगी, मगर एक साल बीतते- बीतते जल मीनार ने दम तोड़ दिया है. उद्घाटन होने के कुछ दिनों के बाद बीतते जल मीनार ने दम तोड़ दिया है. उद्घाटन होने के कुछ दिनों के बाद से ही समस्याओं का सिलसिला शुरू हो गया. आए दिन इस जलमीनार में कुछ ना कुछ समस्या देखने को मिलती है.

IMG 20240309 WA00271

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटर जलने से जलमीनार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था. स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी बाबुओं तक गुहार लगाई मगर किसी ने सुध नहीं ली. आपस में चंदा इकट्ठा कर किसी तरह मोटर मरम्मत कराया है मगर इतनी बड़ी आबादी के लिए यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. यदि पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बदला लेंगे. हम उसी जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे जो हमारे लिए पानी की मुकम्मल व्यवस्था करेगा. वैसे चुनाव में यह मुद्दा कितना हावी रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि हाल के दिनों में हुए चुनाव में मुद्दों की बात नहीं होती है. सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात नहीं होती है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई क्षेत्र की जनता पानी की समस्या को लेकर आगामी चुनाव में कोई बड़ा कदम उठाते हैं या हर चुनाव की तरह जनता अपने दुख- तकलीफ को भूल जनप्रतिनिधि से सवाल करने के बजाय उनके जुमले पर भरोसा करेंगे।

IMG 20240309 WA00261