एक नई सोच, एक नई धारा

पत्रकारिता को समर्पित बिनोद दास के परिवार को जरूर करें मदद – अरूप मजूमदार

IMG 20240424 WA0011
Screenshot 2024 0424 214123

जमशेदपुर : आज जो पत्रकारिता का दौर आप देख रहे हैं और पहले का जो दौर था इसमें काफी बदलाव आया है. आज छोटे से पोर्टल और युट्युब चैनल चलाकर भी पत्रकारों को कार और बड़े फ्लैट मेंनटेन करते देखा जा सकता है, लेकिन कभी ऐसा समय था जब 1000-1500 रूपए ही हाऊस पत्रकारों को वेतन दिया करता था, जिस पर परिवार के मुखिया के सिर पर आश्रितों का भारी बोझ होता था।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027

तंगहाली और बदनसीबी की मार झेलता एक पत्रकार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. मेरे विचार से इस खबर को हर पत्रकार और विशेषकर हाऊस के मालिक व संपादकों को पढ़नी चाहिए. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले क्रांतिकारी पत्रकार बिनोद दास का देहांत गत् दिनों बेहतर ईलाज के अभाव में हो गया. बिनोद दास के अंतिम समय में बदतर हालात से जुझते हुए कुछ पत्रकारों ने ही साथ दिया और सरकारी अस्पताल के चक्कर काटते वो इंसान काल के गाल में समां गया।

Screenshot 2024 0424 214155

इस झकझोर देने वाली घटना का मैं खुद प्रमाण भी हूं और जो मैंने देखा तो‌ लगा कि पत्रकार होने के लिए ईमानदारी का जरूरत से ज्यादा होना क्या सही है?अगर सच पूछिए तो एक ईमानदार पत्रकार अगर अच्छे वेतनमान पर नहीं है तो उसे तुरंत पत्रकारिता छोड़ देनी चाहिए? खासकर तब जब आपके पीछे एक भरा-पूरा परिवार हो।
पत्रकारिता का जुनून ऐसा था कि बिनोद के परिवार को पसंद न‌ था क्योंकि वो एक ईमानदार और स्वतंत्र पत्रकार था. परिवार के लोग चाहते थे कि बिनोद कुछ ऐसा काम करें जिससे परिवार चले लेकिन वह सुनता नहीं था.

नतीजतन बिनोद ने अपने पत्नी और बच्चों को ही छोड़ दिया और घर से अलग रहने लगा. जिस घांस फूस के छोटे से कोठरे में वह रहता था वहां लोग जानवरों को भी न रखें. ऐसी बदतर जिंदगी जीते हुए भी वह फटेहाल मुस्कुराते दिखाई देता था. एक पत्रकार की दुखभरी दास्तां लिखने की हिम्मत नहीं है और अगर मैं लिख दूं शायद ही कोई पत्थर दिल होगा जिसके आंसू न निकलेंगे। आज शाम जब मैं ऐसोसिएशन के निर्देश पर उसके परिवार से मिला तो पता चला कि घर की माली हालत बहुत ही खराब है।

IMG 20240309 WA0026

रविवार को विनोद दास का श्राद्ध कर्म है और परिवार के पास कुछ भी नहीं है. शायद हम सभी को आज पत्रकार होने का धर्म निभाना चाहिए इसलिए मैं उनके बेटे अभिषेक दास के बैंक एकाउंट और मोबाईल स्कैनर भेज कर आपसे मदद की अपील कर रहा हूं।
वैसे AISMJWA ऐसोसिएशन से जमशेदपुर शहरी जिला ईकाई द्वारा 50 हजार रुपए और एक वर्ष का सूखा राशन देने का प्रयास हमलोग कर रहे हैं लेकिन फिर भी इस परिवार को सभी संगठनों और सभी पत्रकारों की ओर से मदद मिलनी चाहिए।