
जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड से रेलवे फाटक तक पूरी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत हुई। देखा गया था कि नीचे फाटक जाने वाले रोड में रात के समय में सुनसान हो जाने के कारण बहुत अड्डे बाजी होती थी और चोरी का भी डर बना हुआ रहता था। सूचना मिलते ही समाजसेवी करनदीप सिंह ने इसकी जानकारी जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया (JNAC) में दी।


उन्होंने कहा की जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाई जाए।रात के समय में राहगीरों को भी आने-जाने में इस रोड से दिक्कतों का सामना न करना पड़े। करनदीप के इस पहल के बाद आज सभी लाइटों की मरम्मत करवाई गई और 20 नई स्ट्रीट लाइट की मांग करनदीप सिंह ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया से की है। मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, गोल्डी, राहुल, बजरंगी उपस्थित थे।
