
जमशेदपुर : आज संध्या पूर्वी विधानसभा, जमशेदपुर क्षेत्र की बैठक स्थानीय काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान के समीप एक सभागार में आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर से लेकर पूरे लोकसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर जी, राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप वर्मा जी, नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी जी, जमशेदपुर लोकसभा के वर्तमान सांसद सह प्रत्याशी श्री विद्युत वरण महतो जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


सभागार में मंचासीन भाजपा जमशेदपुर महानगर से जुड़े श्री देवेन्द्र सिंह जी, श्री सुधांशु ओझा जी, श्री मिथिलेश सिंह यादव जी आदि जैसे गणमान्य महानुभावों की प्रेरक उपस्थिति में पूर्वी विधानसभा से जुड़े कई नामचीन हस्तियों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

इस बैठक में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रबंधक समिति, मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में कई महिला और पुरुष सक्रिय भाजपा समर्थकों की उपस्थिति रही।