
कांग्रेस ने झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस ने गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, धनबाद सीट से अनुपमा सिंह कांग्रेस उम्मीदवार होंगी. चतरा लोकसभा सीट से के एन त्रिपाठी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
गोड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह इस वक्त महागामा से विधायक है. दीपिका पांडेय सिंह राहुल गांधी की टीम में काम कर चुकी है. दीपिका महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रही प्रतिभा पांडेय की पुत्री है. XISS से दीपिका पांडेय सिंह ने MBA की शिक्षा ली है. इन्हें बिहार महिला कांग्रेस का 2018 में प्रभारी रहने का मौका भी मिल चुका है. शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन के बाद ये सुर्खियों में रहीं थी. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे और दीपिका पांडेय के बीच सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप खूब देखने को मिलता रहा है.

वहीं, धनबाद से कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अनुपमा सिंह बेरमो से विधायक अनूप सिंह की पत्नी है. स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की बहू अनुपमा सिंह भले ही राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं, पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेती रही है. कांग्रेस ने अब तक 6 सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. इसमें से कांग्रेसी ने 2 महिला उम्मीदवार को मौका दिया है.

चतरा सीट से राज्य के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार होंगे. के एन त्रिपाठी का पलामू प्रमंडल में अपनी राजनीतिक पकड़ रही है. के एन त्रिपाठी ने 2009 के विधानसभा चुनाव में डाल्टनगंज सीट से अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद वो राज्य के ग्रामीण विकासमंत्री भी रहे.
हालांकि, रांची लोकसभा सीट पर अब तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. इस सीट से सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता और सुबोधकांत सहाय की पुत्री यशश्विनी सहाय का नाम चर्चा में चल रहा है.
