एक नई सोच, एक नई धारा

बीडीओ द्वारा झामुमो के 2 नेता पर दर्ज की गई एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

80e79fd723e65e206fefe96f2f2c675b310a1ffb02c2e98b8ed044983abe9aae.0
80e79fd723e65e206fefe96f2f2c675b310a1ffb02c2e98b8ed044983abe9aae.0

गढ़वा : झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा और ताहिर अंसारी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. इस संबंध में धुरकी थाने में दोनों नेताओं समेत कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने दोनों नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

दोनों नेताओं और उनके समर्थक अज्ञात लोगों पर बिना अनुमति के सरकारी स्थल पर मीटिंग करने का आरोप है. धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की लिखित शिकायत पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी के साथ-साथ अन्य अज्ञात के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. उपरोक्त लोगों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान वन परिसर में स्थित सरकारी डाकबंगला में बगैर अनुमति के उलगुलान न्याय महारैली से संबंधित बैठक करने का आरोप है.

IMG 20240309 WA0026 2