एक नई सोच, एक नई धारा

सभी पंचायत भवन में शुरु होगा डिजिटल पंचायत केंद्र

Screenshot 2024 0407 080600

राज्य में डिजिटल पंचायत योजना पारित हो गयी है. पंचायत स्तर पर डिजिटल पंचायत केंद्र को सुदृढ़ करने का कार्य हो रहा है. सीएससी जमशेदपुर प्रखंड कॉ-ऑर्डिनेटर रूपा ने बताया कि पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र के जरिये सेवाएं मिलेंगी.

Screenshot 2024 0407 080600
IMG 20240309 WA0028 2

प्रज्ञा केंद्र के वीएलई से पंचायत को डिजिटल कौशल की सेवाएं मिलेंगी. इससे पूर्व वीएलई को सेवाओं से संबंधित विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. हर पंचायत में एक ही डिजिटल पंचायत केंद्र होगा. इसके लिए वीएलई का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. आवेदकों से मुखिया व पंचायत सचिव का हस्ताक्षर युक्त प्रपत्र जमा करने को कहा गया है. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द डिजिटल पंचायत केंद्र हर पंचायत सचिवालय में दिखना शुरू हो जायेगा.

IMG 20240309 WA0027 2
IMG 20240309 WA0026 2