
घाटशिला : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रंकनी मंदिर के समीप एनएच 18 फोरलेन पर शनिवार को कर व बाइक की टक्कर में महिला समेत 7 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर महिला समेत तीन लोगों को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.


घटना के संबंध में कार चला रहे चंचल भगत ने बताया कि कर में पांच लोग सवार होकर राखामाइंन से घाटशिला जा रहे थे. अचानक रंकणी मंदिर के समीप एक बैल दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया बैल को बचाने के क्रम में कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने बताया कि किसी बाइक के साथ दुर्घटना नहीं हुई है. इस दुर्घटना में संजय भगत, प्रसनजीत भगत, राकेश भगत, मुकेश भगत एवं चंचल भगत घायल है. गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी बाइक सवार सपन सिंह एवं उनकी पत्नी परमा सिंह गंभीर रूप से घायल है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. घटनास्थल पर ही बाइक व कार खड़ी है. कार चालक डर से झूठ बोल रहा है. घायल महिला परमा सिंह, सपन सिंह एवं मुकेश सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.