एक नई सोच, एक नई धारा

‘ज्यादातर मुसलमान बीजेपी को ही वोट करेंगे, कांग्रेस तो…’, असम सीएम ह‍िमंत ब‍िस्‍व सरमा

IMG 20240404 170311 1
IMG 20240404 170311

पूर्वोत्तर के असम राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 5 सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमश: 26 अप्रैल और 7 मई को होगा. चुनावों से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सूबे में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम लोग करेंगे.

IMG 20240309 WA0028 2

न्यूज एजेंसी एएनआई से दरांग-उदलगुरी लोकसभा क्षेत्र में बातचीत करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि उनको असम के लोगों को तरफ से जिस तरह का रेस्पांस मिल रहा है, उसका कल्पना नहीं की जा सकती. असम में पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है. आने वाले समय में आप देखेंगे असम में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को मुस्लिम वोटर्स ने की है. सीएम सरमा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर असम में आने का न्यौता भी दिया था.

असम की दरांग-उदलगुरी संसदीय सीट पर चुनाव दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होंगे. इस सीट के साथ दीफू, करीमगंज, सिलचर और नागांव लोकसभा सीटों पर भी इस दिन मतदान होगा. दरांग-उदलगुरी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या करीब 30 फीसदी है. वहीं, सिलचर सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 40 फीसदी है.

IMG 20240309 WA0027 2

19 अप्रैल को पहले चरण में 5 सीटों पर होगा मतदान

इस बीच देखा जाए तो असम में पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के मद्देनजर सरकार की ओर से हाल ही में स्थानीय सार्वजनिक छुट्टियों का भी एलान कर दिया था. चुनाव के मद्देनजर सार्वजनिक छुट्टियों को लेकर अधिसूचना असम राज्यपाल के आदेश पर गत सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को जारी कर दी गई थी. असम में पहले चरण में 14 में से जिन 5 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी उनमें डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर और सोनितपुर लोकसभा सीट प्रमुख रूप से शामिल हैं.

असम की हॉट सीट डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम सोनोवाल

असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट हॉट सीटों में शामिल है जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल चुनावी समर में उतरे हुए हैं. सोनोवाल मई 2016 से मई 2021 तक असम के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. वहीं, उनके सामने ‘इंडिया अलायंस’ ने लुरिनज्योति गोगोई को चुनावी मैदान में उतारा हुआ है.

IMG 20240309 WA0026 2