एक नई सोच, एक नई धारा

32 सिखों ने जेम्को गुरुद्वारा में किया अमृतपान

IMG 20230226 WA0184

बाबा दीप सिंह की शहीदी को समर्पित समागम के अंतिम दिन कुल 32 सिखों ने अमृतपान कर संपूर्ण सिख बने। रविवार को जेम्को गुरुद्वारा साहिब में अमृतपान कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जेम्को गुरुद्वारा साहिब में अकाली दल जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अमृत संचार कार्यक्रम में सिखों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

IMG 20230226 WA0184


अकाली दल जमशेदपुर के जत्थेदार भाई सुखदेव सिंह खालसा, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, भाई भूपिन्दर सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई रविन्द्रपाल सिंह, भाई जसबीर सिंह एवं भाई प्रीतपाल सिंह ने अरदास उपरांत सभी को अमृत पान कराया।
इस अवसर पर अकाली दल के सभी सदस्यों ने सभी नव अमृतधारियों को गुरु का सिख बनने की बधाई देते हुए कहा कि आज गुरूवाले बनने के बाद इनका सिख जीवन सफल हो गया।
अमृत संचार कार्यक्रम को सफल बनाने में चरणजीत सिंह व अमृतपाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

IMG 20230226 WA0183