एक नई सोच, एक नई धारा

कुमारधुबी में 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

n5985862201712589537066767e62041da832aece458a1cdf34f2acb6da69972c31546f2881eaf64238288b
n5985862201712589537066767e62041da832aece458a1cdf34f2acb6da69972c31546f2881eaf64238288b

धनबाद : कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब की बिक्री करने वाले 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. कुमारधुबी बाजार से कुंदन कुमार गुप्ता व गाड़ीखाना से टिंकू बाउरी को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

वहीं, शिवलीबाड़ी मुंडा धौड़ा में आंगनबाड़ी सेविका पिंगला बाउरी के घर से महुआ शराब जब्त की गई. पुलिस ने सेविका के बड़े पुत्र लखाई बाउरी को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी के पास से करीब 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई है. ओपी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

IMG 20240309 WA0026 2