एक नई सोच, एक नई धारा

एआइएफएफ डी लाइसेंस कोर्स में 24 कोच हुए शामिल

n6064125921715048741441efff3adcdbd81faa7129354dd1be9fc7361393efe835661951aca93dfa1f0771
n6064125921715048741441efff3adcdbd81faa7129354dd1be9fc7361393efe835661951aca93dfa1f0771

ग्रास रूट फुटबॉल को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब द्वारा सोमवार से टाटा फुटबॉल एकेडमी में एआइएफएफ डी लाइसेंस कोचिंग कोर्स की शुरुआत हुई. इस कोर्स में कोल्हान प्रमंडल के कुल 24 कोच हिस्सा ले रहे हैं.

IMG 20240309 WA00281

जेएफसी ग्रासरूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा सभी कोचों को युवा व जूनियर खिलाड़ियों कैसे तैयार किया जाये, इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं. बच्चों में टेक्निक के अलावा चरित्र निर्माण के लिए क्या-क्या होना चाहिए. इन बारीकियों को कोचों को सिखाया जा रहा है. जिससे कोच अपने ढ़ंग से बच्चों को स्कीलफुल व चरित्रवान बना सके. आठ मई को जेएफसी की ओर से ग्रास रूट फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन होगा. वहीं, दस मई को दिव्यांग बच्चों के लिए फुटबॉल फेस्टिवल आयोजित की जायेगी. इन दोनों फेस्टिवलों में डी लाइसेंस कोर्स में सम्मिलित कोच अपना योगदान देंगे और फुटबॉल की बारीकियां सिखायेंगे.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261