Site icon

झारखंड के पहले श्री ओंकार जी महाराज मंदिर की कलश स्थापना हुई, बुधवार को होगी प्राणप्रतिष्ठा

IMG 20240124 WA0001
IMG 20240124 WA0004 edited

जमशेदपुर : आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर एलआईजी 2 में झारखण्ड का पहला श्री ओंकार जी महाराज का मंदिर बन कर तैयार हो गया है। 23 जनवरी बाबा जी की मूर्ति को स्नान कराने के लिए विशाल कलश यात्रा बाबा के भक्तों द्वारा निकाली गयी। मंदिर में योगी राज श्री शायमा चरण लाहिरी जी महाराज, श्री पंचनान भटचार्य जी महाराज, श्री योगी निताई चरण बन्दोंपाध्य जी महाराज और योगिराज श्री रंग नाथ तिवारी जी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।

कार्यक्रम विवरण

24 जनवरी दिन बुधवार को स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन होगा, जिसमें वेदीपुजन, अन्न, फल, वस्त्र इत्यादि अधिवास एवं आरती होगी। इसके बाद 25 जनवरी दिन गुरुवार को पूजन, स्नान, नगर भ्रमण, स्थापना, सुन्दरकाण्ड पाठ एवं आरती की जाएगी।

इन भक्तजनों ने कराई उपस्थित दर्ज

इस पुण्य कलश यात्रा में विशेष रूप से आचार्य श्री श्रीराम त्रिपाठी, अध्यक्ष श्री गोकुलानंद मिश्रा, श्री तारकेश्वर पाठक, श्री आर एम निराला सिंह, श्री मदन मिश्रा, ददन मिश्रा, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती पुष्पा राय जैसे अन्य भक्तजनों के साथ करीब सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version