Site icon

सिख समुदाय ने टेल्को गुरुद्वारा में नया साल मनाया, सौंदर्यकृत एसी दरबार साहिब संगत को समर्पित

जमशेदपुर : धर्म प्रचार अकाली दल के तत्वावधान में टेल्को गुरुद्वारा साहिब में सिख समुदाय ने मंगलवार को नानकशाही संवत 555 वां नया साल मनाया। यहां टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी सहित कई लोगों ने गुरु दरबार में हाजिरी भरी और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक सुख, समृद्धि, शांति एवम सद्भावना की कामना की। यहां श्रद्धा के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर भी ग्रहण किया।

सौंदर्यकृत एसी दरबार संगत को समर्पित

इस मौके पर सौंदर्यकृत एसी दरबार साहिब संगत को समर्पित किया गया तथा गुरु दरबार में हाजिरी देने पहुंचे प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन जी, एडमिनिस्ट्रेशन हेड विवेकानंद सिंह को संगत एवं गुरुद्वारा कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा कमेटी प्रधान एवं टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने इस अवसर पर संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा को श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए कहा कि उन्होंने सभी धर्म, पंथ, समाज को जमीन भवन आवंटित कर संस्कृति परंपरा, पहचान को पल्लवित पुष्पित होने के अवसर दिए और उसी की सुखद अनुभूति गुरुद्वारा साहिब का यह दरबार एवं गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय दे रहे हैं। उनके अनुसार गुरु महाराज की कृपा एवं संगत के सहयोग से सारा काम पूरा हुआ है।

देहु दरसु सुखदातिया मैं गल विचि लैहू मिलाई जीओ।।


गुरु दरबार में कीर्तन दरबार की शुरुआत बीबा तवलीन कौर के शब्द गायन से हुई, तरनतारन की बीबी रविंदर कौर एवं अमृतसर के भाई मनदीप सिंह के जत्थे ने कीर्तन गायन किया।
पंथ प्रचारक भाई जसविंदर सिंह जी सहूर ने नए साल के आगमन तथा चैत्र महीने की कथा की वही कविसर सुरजीत सिंह के जत्थे ने छठे गुरु हरगोविंदजी के विवाह प्रसंग को कविताओं के माध्यम से रखा।
इस मौके पर टेल्को टाउन विभाग के एडमिन हेड रजत सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह, ज्वाइंट जनरल सेक्रेट्री हरदीप सिंह सैनी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन शैलेंद्र सिंह सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला, अकाली दल अध्यक्ष सुखदेव सिंह, महासचिव रविंद्र सिंह, रामकिशन सिंह, हरजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, रविंदर पाल सिंह, गुरदयाल सिंह, जोगा सिंह सैनी, जत्थेदार कुलदीप सिंह बुग्गे, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन बीबी कमलजीत कौर सहित टाटा मोटर्स यूनियन के कई कमेटी मेंबर, गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान, संगत ने हाजिरी भरी।

Exit mobile version