Site icon

“अैसी मरनी जो मरै बहुरि न मरना होय” शहीदी दिवस पर साकची गुरुद्वारा में नयी पालकी साहिब उसारी की हुई अरदास

IMG 20230524 WA0044

सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी को समर्पित गुरुद्वारा साहिब साकची में छबील तो लगायी ही गयी परन्तु विशेष बात यह रही कि यहाँ नयी पालकी साहिब स्थापित करने के लिए अरदास कर उसारी की शरुआत की गयी। मंगलवार को इस विशेष कार्य और साकची गुरुद्वारा सौंदर्यीकरण हेतु सिख महिलाओं की संस्था सुखमणि जत्था ने सराहनीय वित्तीय सहयोग भी किया।

सुखमणि जत्था ने भी सौंदर्यीकरण कार्य के लिए किया वित्तीय सहयोग


सुखमणि जत्था की बीबियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीबी अमरजीत कौर, बलविंदर कौर, बलविंदर कौर भुर्जी, कृष्णा कौर, जोगिन्दर कौर, राज कौर, रणजीत कौर, सुरजीत कौर, करमजीत कौर, रानी कौर और राजबीर कौर ने वित्तीय सहयोग करते हुए चेक प्रधान निशान सिंह के सुपुर्द किया।
इससे पूर्व साकची गुरुद्वारा साहिब के मुख्य हॉल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के अंतरगर्त नयी पालकी साहिब के उसारी के लिए भी अरदास कर स्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया। विशेषरूप से राजस्थान के मकराना से शहर पहुंचे कारीगर इस कार्य में बुधवार से जोर शोर से लग जाएंगे।
आज के मुख्य कार्यक्रम में अखंड पाठ साहिब के समाप्ति उपरांत कीर्तन दरबार आयोजित हुआ इसमें भाई साहब भाई मनदीप सिंह हजूरी रागी गुरूद्वारा साहिब साकची ने कीर्तन गायन किया जबकि बाबा करतार सिंह ने अरदास की। संगत ने छबील में शरबत और चना प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह के अलावा ट्रस्टी सरदार सतनाम सिंह सिद्धू, चेयरमैन सरदार महेंद्र सिंह, महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गांधी, सरदार सुरजीत सिंह छीते, सरदार बलबीर सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह तोची, सरदार दलजीत सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी गुरमीत कौर, कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, बीबी मनजीत कौर, बीबी अमरीक कौर, बीबी जितेंद्र पाल कौर सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की ओर से बीबी बलविंदर कौर, बीबी रणजीत कौर, बीबी कमलजीत कौर, बीबी राजबीर कौर, बीबी गुरदीप कौर तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची की ओर से सरदार जयमल सिंह बरियार, सरदार मनोहर सिंह मित्ते, सरदार जसपाल सिंह जस्से, सरदार गुरपाल सिंह, सरदार जगमिंदर सिंह आदि ने अपना सहयोग दिया।

Exit mobile version