Site icon

भाई अनन्तवीर (एलए वाले) ने रसभरे शब्द-कीर्तन से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, साकची कमिटी ने किया अभिनंदन

IMG 20231011 WA0070
IMG 20231011 WA0073

जमशेदपुर : भाई अनन्तवीर (एलए वाले) के अलौकिक कीर्तन दरबार में जमशेदपुर के सिख श्रद्धालु गुरु चरणों से जुड़कर निहाल हुई। मंगलवार को साकची गुरुद्वारा परिसर में ‘हम बैठे तुम देहो आशीसा, तुम राजा राजन के एइसा …….’ सबद गायन कर भाई अनन्तवीर ने संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। (जारी…)

अपने भारत प्रवास के दौरान विशेष रूप से पंथ प्रसिद्ध भाई साहब भाई अनंतवीर सिंह (एलए वाले) जमशेदपुर पहुंचे थे जहां साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने उनको सम्मानित किया। अलौकिक गुरमत समागम साकची गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रिफ्यूजी कालोनी, स्त्री सत्संग सभा, रिफ्यूजी कालोनी एवं गुरु तेगबहादुर ट्रस्ट रिफ्यूजी कालोनी के सदस्यों द्वारा साकची गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्मित दरबार हाल में बड़े पैमाने पर बहुत ही श्रद्धापूर्वक आयोजित करवाया गया। (जारी….)

कार्यक्रम ठीक 6:30 बजे रहिरास साहिब जी के पाठ एवं आरती साहिब से आरम्भ किया गया। उपरांत स्त्री सत्संग सभा रिफ्यूजी कालोनी की बीबियों ने कीर्तन गायन कर संगत को गुरबाणी से जोड़ा। रिफ्यूजी कालोनी की बीबी रविंदर कौर के ढाढी जत्थे द्वारा वीर रस गुरबाणी किर्तन गायन भी किया गया। भाई साहब भाई जसपाल सिंह जमशेदपुर वाले एवं हजूरी सिख प्रचारक भाई विवेक सिंह अपनी विशेष हाजरी लगाकर गुरबाणी से संगत को जोड़े रखा।

हम बैठे तुम देहो आशीसा, तुम राजा राजन के एइसा…

भाई अनन्तवीर (एलए वाले) अपने कीर्तन ‘हम बैठे तुम देहो आशीसा’ और ‘माधो हम ऐसे तु ऐसा’ शब्द गायन कर माहौल भक्तिमय बना दिया श्रद्धालु आँखे मीचे शब्दों को भाई अनंतवीर सिंह (एलए वाले) के पीछे-पीछे दोहराते रहे।

सफल बनाने में इन लोगों का विशेष योगदान….

गुरमत समागम को सफल बनाने में मुख्यरूप से साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी समेत महासचिव परमजीत सिंह काले, शरणपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, गुरचरण सिंह, पलविंदर सिंह, अमरदीप सिंह, सरबजीत सिंह, मनदीप सिंह, इश्विंदर सिंह, सुखमीत सिंह, रौनक सचदेव, मनमोहन सिंह, जसबीर सिंह गाँधी और दमनप्रीत सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version