Site icon

उज्जैन जाने के दौरान ट्रेन से लापता हुए जुगसलाई का युवक

e7e246d780bd0f740c5c7bac288344fbffd5ecba550631ccc9bf246176ffa70e.0

जमशेदपुर : जुगसलाई काली स्थान रोड निवासी अविनाश प्रसाद उज्जैन जाने के दौरान ट्रेन से लापता हो गया. अविनाश का मोबाइल फोन उसकी सीट से बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार अविनाश अपने दोस्तों के साथ 16 दिसंबर को उज्जैन महाकाल का दर्शन करने के लिए टाटानगर स्टेशन से शालीमार- भुज ट्रेन उज्जैन के लिए रवाना हुआ था. (जारी…)

ट्रेन में एक सीट बी-2 और दो सीट बी-8 में था. एक सीट वेटिंग थी. अविनाश बी-6 के एक यात्री से बात कर अपनी सीट बदल कर सफर करने लगा. सुबह जब अविनाश के दोस्त उससे मिलने पहुंचे तो देखा कि अविनाश अपनी सीट पर नहीं है. उस कोच के एक यात्री ने उसका फोन उसके दोस्तों को दिया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. कुछ यात्रियों ने बताया कि किसी बात को लेकर अविनाश की एक यात्री से बहस हुई थी. जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. अविनाश के परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी है. अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Exit mobile version