Site icon

हाता : बस की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

हाता : जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना अंतर्गत हाता- हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर अहले सुबह के सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. घटना सुबह 9 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर गितिलता निवासी रवि गोप और जितेन भगत हल्दीपोखर साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था. तभी सामने से आ रही एक बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

इस घटना में रवि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि जितेन गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, बस चालक बस को लेकर फरार हो रहा था पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने घायल जितेन को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाते ही पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा और कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है।

Exit mobile version