Site icon

युवा राजद नेता शुभम सिन्हा ने अपने साथियों के साथ नव मनोनीत राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश महासचिव गुड्डू हैदर का किया जोरदार स्वागत 

IMG 20240330 WA0004
IMG 20240330 WA0004 1

जमशेदपुर : युवा राजद के नेता शुभम सिन्हा ने अपने साथियों के साथ नव मनोनीत राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश के महासचिव गुड्डू हैदर से उनके बारीनगर स्थित टेल्को आवासीय कार्यालय में भेंट कर पद ग्रहण करने पर फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया।

श्री सिन्हा ने बताया कि जमशेदपुर के जाने माने पेशा से अभिवक्ता हैदर जी से आगामी चुनाव को लेके विशेष चर्चा हुई और कहा कि श्री हैदर राजद के विचार धारा से काफ़ी सालो से जुड़े हुए हैं तथा पूर्व में भी ओमकारनाथ जयसवाल तथा राधे यादव के कार्यकाल में पार्टी एजेंडा पर काफी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। श्री शुभम सिन्हा ने कहा कि आगामी चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को लोकसभा में पूर्वी सिंहभूम से विजयी दिलाने का प्रयास होगा समान विचारधारा के लोगों को दल से जोड़ा जाएगा।

Exit mobile version