Site icon

आप अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देने से परहेज करें : समाजसेवी रवि जायसवाल

IMG 20240311 WA0187 1

जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देने से परहेज करें क्योंकि जीवन बहुत ही अनमोल है. श्री जायसवाल ने कहा कि नाबालिग बच्चों को अभिभावक ही वाहन देते हैं. बच्चों की सुरक्षा के प्रति वे जिम्मेदार होते हुए भी लापरवाह बनते हैं. दुर्घटना होने या पुलिस से पकड़े जाने के बाद वही अधिक पछताते हैं.

अभिभावक अपने ऊपर जिम्मेदारी भी लेते हैं. नाबालिगों को गाड़ी मिल जाती है, तो स्पीड भी अधिक, ओवर लोड, मोबाइल से बात करना आदि की प्रक्रिया भी कम नहीं इसके अलावा वर्तमान दिनों में लहरिया कट राय फाएं का प्रचलन बहुत तेजी से चल रहा है. वे दुर्घटनाग्रस्त हो या न हो दूसरे लोग जरूर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. श्री जायसवाल ने कहा कि जीवन अनमोल है. अपना जिंदगी अपने हाथ में होती है. नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति न दे थोड़ा देर के लिए आपको खराब जरूर लगेगा लेकिन आपके यहीं समझदारी भविष्य में सफलता की ऊंचाई पर ले जा सकता है।

Exit mobile version