Site icon

कई दलों के कार्यकर्ता झामुमो में हुए शामिल, विधायक समीर महंती ने माला पहनाकर किया स्वागत

Screenshot 2023 0525 230725

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के जुगड़िहा गांव में गुरुवार को झामुमो ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती उपस्थित थे। विभिन्न दलों से आएं 100 कार्यकर्ताओं को विधायक ने माला पहनाकर और झामुमो का झंडा देकर पार्टी में शामिल कराया। विधायक श्री महंती ने कहा की पार्टी में आए सभी नये सदस्यों को संगठन में मान सम्मान मिलेगा। कहा कि पार्टी में युवाओं के आने से संगठन को बल मिला है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता पार्टी के नीति सिद्धांतों का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक कर लोगों को संगठन से जोड़े ताकि क्षेत्र में संगठन मजबूत हो सके। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रास बिहारी साव, मदन मन्ना, पिंटू दास, मुन्ना होता, जितेंद्र ओझा, कमल दत्त, लाल मोहन मुर्मू, पिंटू दत्त, सुब्रतो घोष, सौरभ घोष, प्रदीप दलाई, बिश्वजीत पाल समेत अन्य उपस्थित थे।

झामुमो में शामिल हुए लोग

काशीनाथ खामरी, विश्वनाथ खामरी, सत्यरंजन डोलाई, रामजीबन दोलाई, गुणाधर खामरी, अरविंद दंडापाट, सदाशिव दत्ता, अमृत दत्ता, शिवनाथ दोलाई, सुबल पटियाल, उमाशंकर दास, बिमल दोलाई, सुबल दोलाई, गौरांग दंडपाट, मुक्ति खामरी, सक्ति खामरी, त्रिलोचन देहरी समेत 100 कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा।

Exit mobile version