Site icon

कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक

IMG 20230525 WA0076

जमशेदपुर : मानगो आजाद नगर स्थित हलधर महतो कॉलोनी निवासी अनुनय श्याम कमल की ग्लूकोमा बीमारी के कारण आंखों कि नसें सूख गई, जिसकी वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई। उनके परिवार ने समाजसेवी चंचल भाटिया से संपर्क कर समस्या बताई। चंचल भाटिया ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर अनुनय श्याम कमल को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।

स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। अनुनय श्याम कमल ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे भूला नहीं जा सकता है। इस मौके पर समाजसेवी चंचल भाटिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version