Site icon

बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 घरों में दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित

88362cca8d573c7102daa60adb87e285915d4932541cb2a7378575414b14356d.0
AddText 08 15 01.54.00

जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से जुड़े बिष्टूपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर फिर जल गया है। इससे बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। पिछले छह माह में तीसरी बार पंप हाउस का मोटर जला है। जलापूर्ति नहीं होने से कॉलोनी के लोगों को परेशानी हो रही है। टैंकर से जलापूर्ति नाकाफी है और लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं। (जारी…)

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोग दैनिक काम के लिए दूर-दराज से पानी लाकर अपना निजी काम कर रहे हैं। मोटर की मरम्मत करने के लिए मिस्त्री के पास भेजा जा चुका है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि प्रयास कर रहे हैं कि जल्द मोटर की मरम्मत कर नियमित रूप से पानी की आपूर्ति कॉलोनी में की जाए। शनिवार तक मोटर दुरुस्त होने की संभावना है।

Exit mobile version