Site icon

गोलमुरी वाइन शॉप में एमआरपी से ज्यादा लिया जा रहा दाम, मचा बवाल, देखें वीडियो

caa6c5df42e9af9be446b1d5a73b5c13e9232506ae04bd7f967cd5c86425dc51.0

जमशेदपुर : शहर भर में वाइन शॉप आज पूरी तरह से खुल गए हैं और नए कीमत भी लागू किए जा रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच वाइन शॉप की मनमर्जी भी कीमतों के ऊपर चालू हो गई है। नए कीमत की शराब अभी दुकानों में आई भी नहीं और शराब विक्रेताओं ने उसकी कीमत भी बढ़ा दी है। इस मसले को लेकर आज गोलमुरी फूड प्लाजा के सामने स्थित शराब दुकान में रात्रि करीब 9:30 बजे भारी बवाल हुआ। ग्राहक द्वारा सिग्नेचर व्हिस्की की हॉफ खरीदा गया जिसपर अंकित मूल्य 520 रुपए थे और ग्राहक से 580 रुपए लिए गए। जिसके बाद ग्राहक एवं मौजूद अन्य ग्राहकों द्वारा बवाल काटा गया लेकिन शराब विक्रेता द्वारा कीमत बढ़ने की बात करते रहे जबकि ग्राहकों का कहना है कि नए कीमत पर जब बिक्री की जा रही है तो एमआरपी भी नई होनी चाहिए। ग्राहकों ने इसे सरासर लूट बताया है और कहा है कि यह दुकानदारों द्वारा मनमर्जी किया जा रहा है, प्रशासन को इस तरह के मनमर्जी करने और लूट मचाने वालों पर सख्ती बरतनी चाहिए। अब देखना है कि प्रशासन इस तरह के लूट को कैसे काबू करती है या शराब विक्रेताओं की मनमर्जी और लूट खसोट यूं ही चलती रहेगी।

Exit mobile version