
सीनी : लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में मां पाऊड़ी महिला एस एच जी समूह द्वारा वोटरों को मतदान की शपथ दिलाई गई। सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में लोकसभा चुनाव को लेकर मां पाऊड़ी महिला एस एच जी समूह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता के लिए मां पाऊड़ी महिला एस एच जी समूह के सभी महिलाओं ने संकल्प लिया।
इस दौरान मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा, सोहनडीह के सक्रिय सदस्य श्री महतो, मां पाऊड़ी महिला समिति के अध्यक्ष पूर्णिमा मुखी, सचिव अगसती सोय, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी मुखी, कविता मुखी, संगीता मुखी, सुकानती कारूवा, दयमंती मुखी, कमला मुखी, संजू मुखी, कुषमा कारूवा, रबनी कारूवा, सीमा कारूवा, सुमन कारूवा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।