Site icon

जिसने अपनी नीतियों से जनहित हेतु कार्य किए हैं उनके प्रत्याशी को ही अपना मत प्रदान करें – कुमार विश्वजीत

AddText 04 07 11.12.52

“जन मुद्दा, जन विचार” “कैसी चाहिए अब की सरकार” के स्लोगन के जरिए जमशेदपुर शहर के लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क “तीसरी धारा” द्वारा संचालित कॉलम में कुमार विश्वजीत के व्यक्तिगत विचार।

जमशेदपुर : समस्त देशवासियों को ज्ञात है कि वो सभी इस 2024 के लोकसभा चुनाव के माहौल से गुजर रहे हैं। सम्पूर्ण देश को प्रभावित करने वाले इस आम चुनाव के बारे में मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि आप सभी अपने क्षेत्र में निर्धारित तिथि को अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें, जिससे आपकी लोकसभा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो।


अब इस कॉलम के जरिए सभी से निवेदन करूंगा कि आप इस चुनाव को देशहित के नजरिए से देखें और विचार करें कि जिस राजनीतिक दल ने अपनी नीति और नीयत से भारत का नाम रौशन किया है, जिसने अपनी नीतियों से जनहित हेतु कार्य किए हैं उनके प्रत्याशी को ही अपना मत प्रदान करें।
स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि खुद को जनता का “प्रधान सेवक” मानने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुआई में भाजपा की केंद्र सरकार ने राष्ट्रहित, जनहित का समन्वय स्थापित कर अपना राजधर्म निभाया है और भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।

भारत की सैन्य शक्ति की मजबूती हो या कृषि क्षेत्र का कायाकल्प हो या फिर देश की महिला शक्ति, युवा शक्ति, समाज के हरेक वर्ग का उत्तरोत्तर विकास हो, हरेक मुद्दे पर देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयत्नशील रहने वाले प्रधानमंत्री जी की अगुआई वाली भाजपा को ही अपना बहुमूल्य वोट दें और “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा करने में सहायक बनें।
विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश को पुरातन सनातन संस्कृति के संवर्धन के साथ एक नवीन पहचान दिलाने वाली भाजपा के प्रत्याशी को मतदान द्वारा चुनकर संसद में अपनी आवाज पहुंचाएं।

याद रखें ::
“कमल है तो कल है”
“भाजपा है तो भरोसा है”
“मोदीजी हैं तो सब मुमकिन है”
इसलिए संकल्प लें::
“फिर तीसरी बार मोदी सरकार”
“अबकी बार 400 पार”

Exit mobile version