
जमशेदपुर : टेल्को प्रखंड स्थित रोड नम्बर 26 दुर्गा पूजा पंडाल में शस्त्र पूजन एवं दुर्गा वाहिनी की स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम दीप प्रज्वलित करके तथा वैदिक मंत्रों से किया गया तत्पश्चात शास्त्रों का पूजन किया गया।
मंच का संचालन दुर्गावाहिनी संयोजिका नीलिमा सरदार द्वारा किया गया। सभा को संबोधन और आशीर्वचन जमशेदपुर जिला मातृशक्ति सहप्रमुख वंदना राव जी ने किया।
कार्यक्रम में संजीता सेन जी विभाग संयोजिका, तारा बागची जी जिला विद्यार्थीनी प्रमुख, सबिता जी जिला मातृशक्ति सह प्रमुख, मीरा जी मातृशक्ति सह प्रमुख, बबली सोनम जी जिला सह संयोजिका, शोभा पाठक जी जिला सह संयोजिका, उमा शर्मा जी, सुरजीत कौर जी टेल्को प्रखंड मातृशक्ति, जिला बजरंग दल संयोजक मुन्ना दुबे जी एवं टेल्को नगर के मंत्री रितेश ओझा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।