Site icon

विश्व हिन्दू परिषद बिरसानगर समिति द्वारा गरीब परिवारों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया

IMG 20240714 WA0008
IMG 20240714 WA0007

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद बिरसानगर प्रखंड के तत्वाधान में पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर बिरसानगर जोन नंबर-2 डुंगरी टोला, आदिवासी बॉयज क्लब के सामुदायिक भवन में लगाया गया। जिसमें नेत्र संबंधित बीमारियों का दर्जनों लोगों ने जांच करवाया। मोतियाबिंद, आंख से कम देखना एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए त्वरित दो लोगों को शिविर से ऑपरेशन के लिए भेजा गया।

इस मौके पर जिला मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल महानगर सहसंयोजक चंदन दास, बिरसानगर प्रखंड समिति के अध्यक्ष-जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष-रवि साह (भोला जी), मंत्री-अमित राम, सह मंत्री- सुभांकर सिकदर, दीपक शर्मा, गौ रक्षा प्रमुख वरुण गिरी, विद्यासागर गिरी, दीपक बजरंगी, राहुल जी, अभिषेक तिवारी अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version