Site icon

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फिलिस्तीन का झंडा फहराने के मामले में प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग की

IMG 20240719 WA0001
IMG 20240719 WA0000

जमशेदपुर : जुगसलाई क्षेत्र मे निकले मुहर्रम के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा फिलीस्तीन का झंडा फहराकर धार्मिक माहौल को भड़काने का कार्य किया गया। जिससे समस्त हिन्दू समाज काफी आक्रोशित है। भारत देश से दूर दो देशों की लडाई मे समुदाय विशेष का पक्ष लेकर हमास और हिजबुल्ला जैसे आतंकवादी संगठनों का पक्ष लेते हुए धार्मिक जुलूस मे फिलीस्तीन का झंडा लहराना गहरे षडयंत्र को दर्शाता है। उक्त बातें विहिप और बजरंग दल के द्वारा कही गयी।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर के शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल को निश्चित ही अशांत कर हिंदू समाज को भड़काने का कार्य किया गया है। विहिप और बजरंगदल जमशेदपुर महानगर इसके विरोध मे जिला प्रशासन से कडी कारवाई की मांग करती है और जुगसलाई मे फिलीस्तीनी झंडा फहराने वाले लोगों के गिरफ्तारी की तुरंत मांग करती है।

विरोध प्रदर्शन मे विहिप जमशेदपुर के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलामंत्री चंद्रिका भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशू ओझा, भाजपा वरिष्ठ नेता अभय सिंह, दिनेश कुमार, शंकर रेड्डी , सनातन उत्सव समिति से चिंटू सिंह जी के अलावा विहिप प्रांत से सुजीत साहू, अवतार सिंह परमार, अवतार सिंह गांधी, शंकर राव, दीपक शर्मा, विभाग से जनार्दन पांडेय, अरूण सिंह, दीपक वर्मा, जिला से संजय सिंह जी,मनीष सिंह, भोला लोहार, उत्तम कुमार दास, चंदन दास, अनिरुद्ध गिरि , पूनम रेड्डी, जीतेंद्र प्रमाणिक, प्रदीप सिंह, विवेक सिंह, हर्ष यादव के अलावा महानगर और अन्य 13 प्रखंड के सैकडों सदस्यगण उपस्थित हुए।

Exit mobile version