Site icon

जमशेदपुर : जोजोबेड़ा चेचिस यार्ड गेट पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

n53990471416953096738531a041598b66d4376c2ae50e147fa99ba984ca3ebbe4c305134f226c9db0a6095

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत टाटा मोटर्स के जोजोबेड़ाचेचीस यार्ड में गुरुवार को ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ प्रदर्शन किया और मुख्य गेट को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जोजोबेड़ा स्थिति खाता नंबर 6 और 27 उनके पूर्वजों की जमीन है। (जारी…)

1986-87 में भूमि सुधार उप समाहर्ता के द्वारा ग्रामीणों को दखल दिहानी दिलाई गई थी, तब से ग्रामीण अपनी जमीन पर ही रह रहे हैं। अब लगातार टाटा मोटर्स के द्वारा उनकी जमीन की चहारदीवारी को तोड़ दिया जा रहा है और टाटा मोटर्स द्वारा जमीन को लीज पर लेने की बात कही जा रही है। (जारी…)

सुरेंद्र भूमिज ने बताया कि उनको खाता नंबर 6 और खाता नंबर 27 में दखल दिहानी दिलाई गई है। जमीन मुंशी भूमिज और आनंद भूमिज के नाम पर है। बावजूद इसके टाटा मोटर्स जोर जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित भी है, बावजूद इसके टाटा मोटर्स द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक ग्रामीणों की जमीन टाटा मोटर्स लौटा नहीं देती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version