
जमशेदपुर : सुपर हिट्स 93.5 रेड एफएम द्वारा पूजा ऑन व्हील्स कार्यक्रम का मंगलवार को चौथा दिन था। इस भव्य और शानदार इवेंट का आयोजन विजया गार्डन बारिडीह में किया गया। रेड एफएम की टीम पूरी तैयारी के साथ आर जे स्मिता, आर जे, अभय, आर जे, राज आर जे, निद्धि के साथ कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए पहुंची थी। कार्यक्रम का प्रिंट मीडिया पार्टनर कोल्हान का प्रथम हिंदी दैनिक उदित वाणी था।
कार्यक्रम में पाँच सौ लोगो से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में कई दिलचस्प और मनोरंजक इवेंट म्यूजिकल चेयर, धुनची डांस, सिंगिंग, रंगोली बनाओ, और गोलगप्पा खाओ जैसे कार्यक्रम का सफल आयोजन हुए। कॉलोनी वासियों ने डांसिंग और सिंगिंग के साथ बहुत मस्ती की। इवेंट में विजेता बनने के लिए गजब की जोश महिलाओ बच्चों मे देखी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारुति सुजुकी अरीना , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, दमरो फर्नीचर, सेंको गोल्ड और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक का सक्रिय सहयोग रहा।
ये कार्यक्रम शहर के विभिन्न सोसाइटियों में आयोजित किये जा रहे हैं। पूरे शहर में कार्यक्रम का इंतज़ार लोगों के बीच पूरे साल रहता है। रेड एफ एम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने और साज़ो सज्जा का काम मशहूर इवेंट प्लानर ॐ साईं इवेंट के द्वारा किया जा रहा है। टीम जिस भी सोसाइटी मे जा रही है वहाँ लोगो का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।