Site icon

हाइवा- ट्रक की जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत।

IMG 20230522 WA0017 1

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है, बावजूद इसके ना तो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे, ना ही ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग हादसों को रोकने का कोई ठोस प्रबंध कर रही है। नतीजतन हर दिन जिले की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। खासकर कांड्रा – चौका, कांड्रा – सरायकेला मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार अहले सुबह कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर काली मंदिर से हाईवा संख्या जेएच 05 बीवाई – 6953 और ट्रक संख्या जेएच 05 सीएम – 7606 के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा और ट्रक के परखच्चे उड़ गए और हाइवा और ट्रक दोनों के चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। दोनों वाहनों के चालकों का शव गाड़ियों में ही फंस गया। जिसे निकालने का प्रयास जारी है। सूचना मिलते ही। कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बालू लदा हाईवा चौका से कांड्रा की ओर। आ रही थी और ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रही थी। इसी दौरान रघुनाथपुर काली मंदिर के समीप दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।

Exit mobile version