Site icon

बास्केटबॉल बालक वर्ग में विद्या भारती चिन्मया व बालिका वर्ग में केपीएस, बर्मामाइंस बना विजेता

n547537680169739535689415e0b784809d02ebb43bc4638979c4b7fe801d9e9a607f782c61e5fbf8efa932
n5475376801697395361549df94fec3a38649b48b50c90633acd05f16a29c4b9801668b5bc7b70b756912fc

जमशेदपुर : सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023 के अंतिम दिन अंडर-19 बालक वर्ग में रविवार को विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को और संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना उप विजेता बना. (जारी…)

बालक वर्ग में टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सुमित कुमार (संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना) को मिला. वहीं लड़कियों में केपीएस, बर्मामाइंस ने जेवीएम श्यामली रांची को फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया. नंदिनी राज (केपीएस, बर्मामाइन्स) को श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. वहीं जेवीएम श्यामली रांची की टीम उप विजेता रही. बालक में एमजीएम, बोकारो और ब्रिजफोर्ड स्कूल टुपुदाना रांची की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. (जारी…)

लड़कियों में द महाबोधि ट्री, गया और आर्मी पब्लिक स्कूल, होटवार रांची ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में लड़कों में 74 टीम के 888 खिलाड़ियों ने और लड़कियों के 49 टीम के 588 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023 का समापन रविवार को हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा, सम्मानित अतिथि सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित और मानस कुमार मिश्रा ने विजेता विद्यालय की टीम को पुरस्कृत किया. (जारी…)

अंत में मुख्य अतिथि संजय सिन्हा ने सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023 के औपचारिक समापन की उद्घोषणा की. इस अवसर पर सीबीएसई ऑब्जर्वर संतोष कुमार सिंह एवं तकनीकी समिति अध्यक्ष सुबोध कुमार, प्राचार्य मीना विल्खू सहित विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमुख व अन्य विशिष्ट जन, बास्केटबॉल एसोसिएशन के आधिकारिक जन, विभिन्न विद्यालयों के रेफरी, कोच, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र समूह उपस्थित थे.

Exit mobile version