
जमशेदपुर : अयोध्या में होने जा रहे 22 जनवरी 2024 में भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे भारतवर्ष में श्रीराम लला पूजित अक्षत आमंत्रण कार्यक्रम को लेकर साधु संतो के मार्गदर्शन में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्तागण हिंदू परिवारों के घर घर जाकर अयोध्या आने के आमंत्रण देने के कार्य में बडे स्तर पर सामूहिक रूप से प्रत्येक मंदिर, बस्ती के लोगों से संपर्क स्थापित कर रही है। (जारी…)
इसी क्रम में कदमा के विभिन्न हनुमान मंदिरों के सदस्य भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है। ऐसे कई हनुमान मंदिरों में बैठक का दौर जारी है। कदमा शास्त्रीनगर 3 नं ब्लॉक छठ घाट स्थित शिव हनुमान मन्दिर में विहिप की टोली तथा मंदिर समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विहिप जमशेदपुर महानगर से उतम कुमार दास, प्रखंड सेवा प्रमुख आकाश राज, मंदिर समिति से रामपुकार जी, मनोज वर्मा, मंटु सोनी व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। ज्ञात हो कि विहिप मानगो, सोनारी, गोविंदपुर, बिरसानगर, टेल्को, गोलमुरी व अन्य प्रखंडों में भी आमंत्रण कार्यक्रम को लेकर विहिप जमशेदपुर महानगर के सदस्यगण लगातार बैठक कर रहे हैं।