Site icon

अयोध्या राम मंदिर से आये अक्षत को घर-घर पहुंचाएंगे विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता

IMG 20231026 WA0013
IMG 20231026 WA0012

जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद, जमशेदपुर महानगर की अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये अक्षत को शहर के घर घर पहुंचाने को लेकर साकची स्थित जानकी भवन मे कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जनवरी 2024 मे अयोध्या श्रीराम मंदिर मे होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश के सभी रामभक्तों के घरों तक आमंत्रण देने विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता दिसंबर से जनवरी माह के बीच घर घर जायेंगे। (जारी…)

साधू संतो के आवाह्न पर ऐसी योजना तैयार की गई है कि अयोध्या मे पूजे जाने वाले अक्षत को घर घर पहुंचाकर सभी को इस शुभ घडी के लिए आमंत्रित करना है। विहिप झारखंड प्राँत संगठन मंत्री के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसे अब आगामी दिनों मे प्रखंड स्तरीय योजना तैयार कर कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जल्द ही शुभ शुरूआत की जायेगी। (जारी…)

बैठक मे विभाग बजरंगदल संयोजक जनार्दन पांडेय, विहिप जिला मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री भोला लोहार, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष गोपी राव व जिला और प्रखंड से कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version