Site icon

हिंदूनववर्ष पर विभिन्न संगठनों ने निकाला जुलूस,जय श्री राम के नारो से गूँज उठा शहर

आदित्यपुर :- हिंदू नव वर्ष के मौके पर पर मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में शामिल युवकों ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते हुए जमशेदपुर को रवाना हुए.विश्व हिंदू परिषद, धर्म प्रसार जिला अध्यक्ष डॉ. जेएन दास के नेतृत्व में आदित्यपुर आरआईटी मोड़ मुख्य सड़क से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भगवा झंडा लिए हजारों की संख्या में युवक शामिल हुए.

पदयात्रा कर बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल लोग शामिल मुख्य मार्ग आदित्यपुर होते हुए जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. इस मौके पर मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई. जुलूस को लेकर आदित्यपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इधर आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में भी कई हिंदूवादी संगठनों का जुटान हुआ जहां से जुलूस की शक्ल में रैली निकाली गई जो जमशेदपुर की ओर रवाना हुई.

Exit mobile version