
जमशेदपुर : केन्द्रीय मुखी समाज मूलनिवासी झारखंड के अध्यक्ष श्री हरि मुखी के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा की गई। इस अवसर पर केन्द्रीय मुखी समाज मूल निवासी झारखंड के अध्यक्ष श्री हरि मुखी ने स्वर्गीय बैजू मुखी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर संबोधित करते हुए कहा कि स्व. बैजू मुखी हमारे सहपाठी, मार्गदर्शक, कर्मठ सुलझे हुए समाज के सचेतक थे। वे समाज के उत्थान एवं शोषित – पीड़ितों को हक अधिकार न्याय दिलाने के लिए हमेशा आगे रहते थे। स्व बैजू जी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। आज भी हमारे समाज को उसकी कमी महसूस हो रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सहायक श्री रंजन कारूवा ने भी पुष्प अर्पित कर कहा कि स्व बैजू मुखी जी हमारे प्रेरणा स्रोत, आदर्श थे, वे समाज सुधारक, न्याय और हक़ अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, किसी समस्या का समाधान असानी पूर्वक कर लेते थे। आज भी उनकी कमी हमें महसूस हो रही है। उनको सच्ची श्रद्धांजलि तब पूर्ण होगी जब उनके अधूरे कार्यो को पूर्ण करने का हमलोग प्रयास करेंगें।
भालूबासा के मुखिया पोरेश मुखी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारे समाज के लोग एक मंच पर नही आयेंगे तब तक स्वर्गीय बैजू मुखी के सपने पूरे नहीं होंगें। आज भी कुछ स्वार्थी तत्व अपने स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं, लेकिन समाज का जमीनी स्तर पर विकास नगण्य है। हमें बहुत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है आज भी अगर समाज के लोग नहीं जागेंगे तो हमारी जाति का आस्तित्व लुप्त हो जायेगा।
इस अवसर पर सचिव धीरज मुखी, कोषाध्यक्ष विकास मुखी उपाध्यक्ष जानी मुखी, कमलेश मुखी, धातकीडीह मुखी समाज के महामंत्री संजय कंसारी, भालूबासा के देवचरण सागर, अजय गुप्ता, केबुल से गुरूचरण मुखी, मनोज मुखी, रमेश मुखी, राकेश मुखी, पोरेश मुखी, धनेश्वर मुखी, बीपीन मुखी, कमलेश मुखी, संजय मुखी, हड़हड़गूटू से गुरूचरण मुखी उपस्थित थे।