Site icon

हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल शोभा यात्रा निकली

IMG 20240409 WA0014
IMG 20240409 WA0012

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल शोभा यात्रा के संयोजक मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने शोभा यात्रा का नेतृत्व किया. इस विराट शोभा यात्रा में छत्रपति शिवाजी सेना, सनातन उत्सव समिति, महाकाल संघ सहित दर्जनों स्वयंसेवी संगठनों ने भरपूर समर्थन दिया। भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान से निकली उक्त शोभायात्रा काशीडीह रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर होते हुए आमबगान (नेताजी सुभाष चंद्र मैदान) पहुंची जहाँ भारत माता की सामूहिक आरती के उपरांत यात्रा संपन्न हुई।

शोभा यात्रा में श्रीराम दरबार, भारत माता, वानर सेना, महाकाल भस्म आरती, दर्जनों डीजे सज्जित वाहन आकर्षण का केंद्र रहें. शोभा यात्रा में हिंदुत्व का महाजुटान दिखा जिसमें लगभग दस हज़ार नवयुवक और युवतियों ने पूरे उत्साह सहित सहभागिता तय किया. पूरे यात्रा के दौरान माहौल राममय रहा. जगह जगह सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर यात्रा का स्वागत किया और लोगों के लिए शीतल जल, शर्बत इत्यादि का प्रबंध किया।

यात्रा में विशेष रूप से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी सम्मिलित हुए. मुख्य रूप से आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, सतीश मुखी, रीता शर्मा, छक्कन चौधरी, अप्पू तिवारी, वीर सिंह, कमलेश साहू, अंकित आनंद,पप्पू उपाध्याय, पप्पू मिश्रा, बिपिन, बिट्टू, नवीन राव, कौशिक स्वाई, राहुल दुर्गे, संजय सोना, विक्रम पंडित सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।

Exit mobile version