Site icon

बारिश से दो मंजिला जर्जर घर ध्वस्त, सात बकरी और दो कुत्ते दब कर मरे

n5426475121696064910130911ecfa0c3cb0f5fecab252c086b7475be5c0506f0b2c3d342d451a6bb8152e0
IMG 20230920 WA0008

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 के मशरूम फैक्ट्री के पीछे शुक्रवार की रात्रि बारिश होने से दो मंजिला जर्जर घर ध्वस्त हो गया. यह घर अजय झुनझुनवाला का है. घर में रह रहे पूर्ण चंद्र नायक ने बताया कि शुक्रवार की रात वे अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ घर में बैठे थे. अचानक घर की कांच की खिड़कियां टूटने लगी. इस कारण वे सभी तुरंत घर के बाहर चले गए. (जारी…)

उन्होंने कहा कि बाहर निकलने की वजह से वे सभी बाल-बाल बच गए. घर में आठ बकरियां थीं. इनमें से एक बकरी घर से बाहर निकल गयी. बाकी सभी दब कर मर गयीं.मलवे में दो कुत्ते भी दब कर मर गए. घर में रखे सामान भी दब कर नष्ट हो गए हैं. इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जानकारी मिलते ही वार्ड संख्या नौ के पूर्व वार्ड पार्षद असगर हुसैन वहां पहुुंचे. उन्होंने स्थिति की जानकारी ली.

Exit mobile version