Site icon

बिष्टुपुर गुरुद्वारा में वायु सेना के रिटायर्ड अफसर को दी गई श्रद्धांजलि

n5782452781706460885196010a2d3386bb2a28ca2a67a3ce7de755743ce31a3db8339768bcfb1cb91c4533

बिष्टुपुर गुरुद्वारा में वायु सेना के रिटायर्ड अफसर स्वर्गीय बलवंत सिंह का अंतिम अरदास रविवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्व. बलवंत सिंह के पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह, महेंद्र पाल सिंह, पुत्री जसवीर कौर को सम्मान पत्र सौंपा. सम्मान पत्र में विशेष रूप से 1962 एवं 1965 के युद्ध में भाग लेने और सिख समुदाय को गौरवान्वित करने का उल्लेख किया गया था.रामगढ़िया सभा एवं गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड कमेटी द्वारा भी परिवार को सम्मान पत्र सौपा गया. (जारी…)

भगवान सिंह एवं सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में स्वर्गीय बलवंत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्यों से जहां परिवार गौरवान्वित हुआ है. वहीं सिख समाज भी गर्व महसूस करता है. अंतिम अरदास कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. (जारी…)

इस विशेष मौके पर सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावे अमरजीत सिंह, चंचल सिंह, गुरनाम सिंह, रामगढ़िया सभा के प्रधान केपीएस बंसल, सत्येंद्र सिंह बब्बू, तजवीर कलसी, सुखदेव सिंह बिट्टू, शिंदे सिंह, बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह, महासचिव त्रिलोक सिंह, गोपाल सिंह, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, रतन सिंह, हरदीप सिंह भाटिया, हरजीत सिंह लाडी, कमलजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, प्रताप सिंह, हरदीप सिंह चनिया, गुरजीत सिंह पिंटू, रविंद्र सिंह भाटिया समेत सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए थे.

Exit mobile version